शाहजहांपुर। दवंगों ने फाडे़ मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के पोस्टर,पुलिस में हुई शिकायत दर्ज।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में दवंगों ने भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा सदर मंडल के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड का मामला सामने आया है।और वहां लगे यूपी के सीएम और वित्त मंत्री के पोस्टर भी फाड़ दिए । इस घटना की शिकायत पीड़ित जगदीश ने सदर थाने में की है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में ओबीसी मोर्चा सदर मंडल के उपाध्याय जगदीश सिंह ने बताया कि मोहल्ला तारीन टिकली में अपने खाली पड़े मकान में उन्होंने अपना कार्यालय बना रखा है।
मोहल्ले के ही रहने बाले दबंग किस्म के अनुज सिंह और सुनील सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके कार्यालय में घुसकर दिनदहाड़े तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि वहां रखी कुर्सियां, मेज और तखत को भी तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि यूपी के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के पोस्टर भी वहां लगे थे उन्हें भी दबंगों ने फाड़ दिया। सिर्फ इतना ही नहीं जब तोड़फोड़ कर रहे दबंगों को उनकी पत्नी ने रोका तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की और उनके पति को जान से मार देने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। जगदीश ने बताया कि उनके कार्यालय में जब यह घटना घटी तब वह घर पर नहीं थे। वह होली मिलने के लिए शहर में कहीं गए हुए थे ।तहरीर मिलने के बाद सदर पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है।