Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। दुर्गा अष्टमी के जुलूस में सीएम और बुलडोजर का जलवा देखने को मिला।

    उवैस दानिश\सम्भल। यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है संभल में दुर्गा अष्टमी के जुलूस में सीएम और बुलडोजर का जलवा देखने को मिला है जहां बुलडोजर की बकिट में बच्चों में सीएम योगी आदित्यनाथ की झांकी को पेश किया गया है। 

    पूरा मामला गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला का है जहां दुर्गा अष्टमी के जुलूस में बुलडोजर पर सवार योगी आदित्नाथ के प्रतिरूप समेत उनके सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रतिरूप भी देखने को मिले हैं। 

    जहां बुलडोजर की झांकी संग दंगाई सब कांप रहे हैं जैसे गीतों की गूंज सुनने को मिली है। वहीं दूसरी ओर इस जूलूस में ही बैंड बाजे की  धुन पर कन्हैइया मित्तल के जो राम को लाए हैं गीत के बोल भी जम कर  बोले हैं.हर साल निकलने वाले इस जुलूस में इस साल देवी देवताओं के प्रतिरूपों समेत पंद्रह झांकियां शामिल हुईं मगर योगी बाबा और उनके बुलडोजर की धूम सिर चढ़ कर बोली है। 

    मगर आयोजक इस दौरान बुलडोजर की बकिट पर बच्चों को खड़ा कर उनकी सुरक्षा और ट्रैफिक रूल भूल गए। इधर कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों में से एक जगत नारायण का कहना है सभी झांकियां सही तरीके से निकाली जा रही हैं। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा पर खतरे को नकार दिया है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.