अयोध्या। राम नगरी अबीर गुलाल से सराबोर हुई, अयोध्या में खेली गई सौहार्द की होली।
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आज से शुरू हुआ होली का पर्व। रंगभरी एकादशी से ही शुरू हो जाता है होली का त्यौहार । हनुमानगढ़ी से होती है होली की शुरुआत। नागा साधु विराजमान हनुमानजी को अबीर गुलाल लगाकर होली खेलकर करते हैं रंगोत्सव के सप्ताह का आगाज।हनुमानगढ़ी के महंत के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नागा साधु ने हनुमानगढ़ी पर खेली होली। ढोल नगाड़े के साथ निकली नगर भ्रमण को।राम नगरी के प्रमुख मठ मंदिरों में नागा साधु देंगे होली का आमंत्रण। नागा साधु कर रहे है राम नगरी के सांस्कृतिक सीमा 5 कोस की परिक्रमा। हनुमान जी के निशान के साथ सड़कों पर निकले नागा साधु फगुआ गाते हुए प्रमुख मंदिरों में दे रहे हैं होली का आमंत्रण। अबीर गुलाल से सराबोर हुई राम नगरी।
अयोध्या में खेली गई सौहार्द की होली, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकारों ने होली खेलकर देश में दिया भाईचारे का संदेश। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास , सदस्य भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ,सत्येंद्र दास वेदांती,दिवाकराचार्य ने खेली सौहार्द की होली। पूरे देश में अमन चैन और सौहार्द के लिए दिया संदेश। होली के पर्व से आपसी भाईचारा विश्वास व सौहार्द बडता है।