Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण।

    • लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश

    सीतापुर। डीएम अनुज सिंह ने मंगलवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा, आईसीडीएस, समाज कल्याण विभाग, सहित कई अन्य के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग में अव्यवस्थाओं को देख डीएम भड़क उठे और समाज कल्याण अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने मनरेगा विभाग शिकायतों के मास्टर रजिस्टर को देखा एवं निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं। उनका रख-रखाव सही ढंग से किया जाये तथा जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं। वह निस्तारित होती है अथवा नहीं, उसका भी पता लगाते रहें। डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि उनके विभाग में कार्यरत कार्मिकों के कार्यों का विभाजन कर दिया जाये।

    निरीक्षण करते जिलाधिकारी। 

    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। कार्यों में लापरवाही बतरने पर विनोद कुमार वर्मा को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किये। कृषि विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कम्प्यूटर उपयोग में नही हैं उसको कार्यालय से हटा कर व्यवस्थित स्थान पर रखा जाये तथा कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पशुपालन विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी रिपोर्ट तैयार की जाये, वह ब्लॉकवार ही तैयार की जाये तथा मौके पर अभी तक हुये पशुओं के टीकाकरण की भी जानकारी ली। आईजीआरएस पर जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका निस्तारण ससमय व गुणवत्तापरक ढंग से करते हुये शिकायतकर्ता से वार्ता भी की जाये एवं कार्यालय की साफ-सफाई करा ली जाये। युवा कल्याण विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यापारी वर्ग के लोगों से वार्ता करते हुये पीआरडी जवानों की तैनाती की जाये। सहायक आयुक्त एवं सहकारिता निबन्धन विभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी समितियों को मजबूत करने के निर्देश दिये तथा आर0सी0 की जानकारी भी लेते हुये निर्देश दिये कि ऋण वसूली के लिये बैंक मैनेजर, उपजिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये ऋण की वसूली करें। इस दौरान सीडीओ अक्षत वर्मा, डीडीओ हरिशचंद्र प्रजापति, पीडी डीआरडीए गजेन्द्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.