देवबंद। जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत, परिजनो ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ दी तहरीर।
देवबंद। रास्तम गांव में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों पर तरह तरह की धमकियां देकर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बृहस्पतिवार को रास्तम गांव निवासी रोहित परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को भाई सोनू (23) खेत पर गया था। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो वह उसे देखने खेत पर गए।जहां वह जमीन पर पड़ा मिला और उसकी हालत खराब थी।
पूछने पर बताया कि गांव के एक युवक को उसने पैसे उधार दिए थे। आरोप है कि पैसे मांगने पर युवक अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे तरह तरह की धमकियां दे रहा है।इससे तंग आकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।रोहित के मुताबिक वह उसे लेकर सरकारी अस्पताल लेकर गए।जहां उसकी मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है।
धमकियां से परेशान होकर मेरे भाई ने की आत्महत्या
देवबंद।मृतक के भाई सुमित ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सोनू ने गांव निवासी एक युवक को कुछ पैसे उधार दिए थे।वह बार बार पैसे का तकाजा करता।लेकिन आरोपी पैसे नहीं दे रहे थे। उधारी के पैसे को लेकर युवक ने सोनू के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जिसके चलते वह छह माह जेल में रहकर आया था।आरोपी फिर से उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है।