शाहजहाँपुर। सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगाकर रौब दिखाने वाला गिरफ्तार।
- अभियुक्त को थाना जैतीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहाँपुर। पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर एकाउण्ट पर एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस पर लगाकर रौब दिखाने सम्बन्धी शिकायत को लेकर सोशल मीडिया मे तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया तथा जांच मे युवक जैतीपुर थाना क्षेत्र का पाया गया।
इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक जैतीपुर विकास कुमार के नेतृत्व मे थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए रौब दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ स्टेटस लगाने वाले युवक निवासी ग्राम शिकारपुर थाना जैतीपुर को शिकारपुर तिराहे के पास सडक से गिरफ्तार किया।
तथा कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार, उ.नि. सुनील कुमार मौर्य, का. ओम प्रकाश मौजूद रहे।