Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अशरफुल अम्बिया कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे बंदी जामिया में बहुत ही धूम धाम से हुआ।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। 33 वा  वार्षिक अशरफुल अम्बिया कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे बंदी जामिया में बहुत ही धूम धाम से हुआ जिसम दूरदराज़ से आए हुए उलमा, मस्जिदों के इमाम, मदरसों के अध्यापकों ने एकजुट होकर समाज में फैली हुई बुराइयों शराब पीना,बेशर्मी,बलात्कार,आतिशबाज़ी,शादी बियाह के मौके पर नाच गाने जैसे खिलाफे इस्लाम और खिलाफे समाज रस्मों का बिलकुल बाईकाट किया | और कहा शादी ब्याह सुन्नत तरीके से करें, बेटियों को जायदाद से हिस्सा ज़रूर दें ताकि जहेज़ की मांग,मियां बीवी का झगड़ा ख़त्म हो और एक खुशहाल और शांतिपुर्वक माहौल बने  इस अवसर पर पुरजोर अपील करते हुए कहा कि बाप के मरने के बाद उस कि जायदाद से लड़कियों को हिस्सा ज़रूर दिलाएं जहेज़ की वजह से गरीब बेटियों की शादियाँ नहीं रुकेंगी दुल्हनें जलाई नहीं जाएँगी ससुराल वालों का ज़ुल्म व सितम सास बहु का झगड़ा मियां बीवी की लड़ाई ख़त्म होगी हिस्सा मिलने से बेटियां मज़बूत होंगी बोझ नहीं समझी जाएँगी उनका अबार्शन नहीं किया जायेगा। 

    कॉन्फ्रेंस के कन्वीनर मौलना मोहम्मद हाशिम अशरफी साहब ने अपनी तक़रीर में कहा कि मोबाईल का ग़लत पर्योग तमाम बुराइयों की जड़ है शोशल मिडिया का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है बे मतलब फुज़ूल की बातों में लोग अपना कीमती वक़्त बर्बाद कर रहे हैं मोबाईल के जियादा इस्तेमाल से दिल की बीमारी,सर दर्द,नज़र की कमज़ोरी,डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं बुरे लोग शोशल मिडिया से हिन्दू मुस्लिम दंगा भड़काते हैं धर्म गुरुओं की तौहीन करते हैं  हज़रत अल्लामा सय्यद मो. नजीब हैदर मियां बरकती मारहरा शरीफ ने कहा ये दौर शिक्षा एवं ज्ञान का दौर है इस्लाम ज्ञान प्राप्त करने का आदेश देता है पैगम्बरे इस्लाम की पैदाइश से पूर्व मक्का मदीना में बहुत कम लोग लिखना पढ़ना जानते थे लेकिन आपने शिक्षा पर इतना अधिक जोर दिया कि एक लाख चौबीस हज़ार साहाबा शिक्षित हो गए अशरफुल अंबिया कांफ्रेंस की शुरुवात तिलावते कुरान पाक से कारी कलीम नूरी कानपुरी ने किया और हदिया ए नात जनाब इरफ़ान फतेहौरी,मौलाना फैसल अलीमी,युसूफ रज़ा कानपुरी,मोहम्मद हसन शिबली  ने पेश किया संचालन कारी कासिम हबीबी कानपुरी ने किया  45 छात्र व छात्राओं को फ़ज़ीलत,हिफ्ज़,किरत की सनद ,दस्तार दी गयी सलातो सलाम और मुल्क की तरक्की,खुशहाली,अमनो अमान की दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ  इस अवसर पर प्रमुख रूप से सत्य देव पचौरी सांसद सदस्य लोक सभा,जनाब दानिश  आज़ाद अंसारी राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ,अदनान राफे जाजमऊ,इरशाद आलम,मुफ़्ती सकीब अदीब मिस्बाही,लईक अहमद बरकाती,मास्टर शहीद बरकाती,मुफ़्ती रफ़ी अहमद मिस्बाही,कारी सगीर आलम,खुरशीद आलम,मुख्तार खान वारसी,हाजी अबरार अहमद आदि भारी तादाद में लोग   उपस्तिथ रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.