प्रतापगढ़। काम आपका नाम हमारा, सामूहिक विवाह को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म।
प्रतापगढ़। देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले लगातार 28 सालों से कुंडा विधायक राजा भैया द्वारा गरीब बेटियों की शादी करवाई जाती है। इस बार भी कुंडा के बजरंग इंटर कॉलेज में 11 मार्च को है राजा भैया यूथ ब्रिगेड द्वारा करवाए जाने वाले सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन इस सामूहिक विवाह का श्रेय लेने की होड़ में जिला प्रशासन लग गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन बताकर कार्ड छपवाए गए है। साथ ही पीएम मोदी, सीएम योगी समेत समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की फोटो के साथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के नाम से छपवाए गए कार्ड।
प्रशासन के इस काम से बिफरे राजा भैया के कार्यकर्ता, प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने विरोध जताया है। बोले- हमारे कार्यक्रम को अपना बताकर श्रेय लेना चाहता है जिला प्रशासन, 28 सालों से लगातार राजा भैया के द्वारा करवाया जा रहा 101 बेटियों का सामूहिक विवाह का आयोजन।
बीजेपी सांसद विनोद सोनकर का बयान- सरकारी कार्यक्रम को अपना बताकर हाईजैक करने की कोशिश कर रहे एक दल के लोग।
अगर ये उनका निजी कार्यक्रम है तो इसमें मेरा जाने का सवाल ही नहीं- सोनकर
राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने सांसद पर ली चुटकी, बोले- सांसद जी को आना हो तो आएं.. लेकिन बेटियों की शादी में खाली हाथ नहीं।