बिजनौर। धामपुर नगीना मार्ग पर एक मंडप में नगर कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
- बाहर से आए शायर व कवियों ने लोगों को ताली बजाने व झूमने पर मजबूर कर दिया
बिजनौर। धामपुर नगीना मार्ग पर एक विवाह मंडप में नगर कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने गजल शेरो शायरी सुना कर लोगों का दिल जीत लिया वही धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने भी शायराना अंदाज में लोगों को समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा इस होली के हुड़दंग में हमने नाबालिक बच्चों को भी नशे की हालत में देखा हम अपनी ओर से ऐसे बच्चों के परिजनों को समझाना चाहते हैं वह अपने बच्चों पर ध्यान दें वहीं प्रशासन ने होली एवं समिति के पदाधिकारियों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा होली एवं समिति व नगर कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ रंग के जुलूस को निकाला वह सभी बधाई के पात्र हैं वही नगर कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मोहल्ला पाली दरवाजा बंदूक चियान मछली बाजार में जुलूस का स्वागत करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वही धर्म सिंह मार्छाल एसपी पूर्वी धामपुर ने भी अपने विचार रखे।