Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। मांगलिक गालियां सुनकर एसपी बलिया राजकरन नय्यर डीएम बलिया रविंद्र कुमार हंसते - हंसते और खुशी से झुमते हुए तालीयों पर ताली बजाते नज़र आए, देखे विडियो।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    बलिया। पुलिस वालो की गालियां तो आप  लोगों ने बहुत बार  सुनी होगी,  लेकिन ऐसा कम  देखने और सुनने को मिलता है,  जब पुलिस वाले गालीयां सुनकर हंसते नज़र आए। 

    मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शादी समारोह का जिसमे  में लोक गायिका हेमा पांडे ने जैसे ही अपनी सुरीली आवाज़ से ना सिर्फ पंडाल में मौजूद लोगों का दिल जीता बल्कि एसपी बलिया राजकरन नय्यर और डीएम बलिया रविंद्र कुमार ने भी मांगलिक गाली गीतों का लुत्फ लेते हुए हंसते और तालियां बजाते नजर आए। जिस तरह से जनकपुर में प्रभु राम मंगलिक रस्मि गालियां सुनकर मुस्कुराते थे।

    ऐसा ही कुछ नज़ारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान देखने को मिला जब लोक गायिका हेमा पांडे ने जैसे ही एसपी बलिया राजकरन नय्यर  को  मांगलिक गालियों से भरी गीत के माध्यम से गाते हुए कहा..  की वर्दी पहीन...ला.. से पुलिस ना.. कहईब... ए नय्यर जी,  तू.. त लाफुआ के लफुआ क.ह. ई.ब. ए नय्यर जी,  फिर उसके बाद  अब गाली सुनने कि बारी डीएम  बलिया रविद्र कुमार कि आई हेमा पांडे ने गालियों की बौछार से हुए  अपनी मीठी सुरीली आवाज से ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हुए कहा कि......पैंनट.. शरट पहीनला से . हीरो ना क. ह.ई.ब. ए डीएम साहीब, तू.. त बहीन..धरवे. क ह ई ब  ए डीम साहब ऐसी मंगलिक गालियों को सुनकर मंच बैठे सभी लोग हंसते लगे और एसपी, नय्यर डीएम रविद्र तालियां बजाते नजर आए हैं। इस नजारे को देख पूरा मंच समेत पूरा पंडाल ठहाकों  से गु़ज गया।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.