Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। हंसते हुए कोर्ट पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी:बोले तूफानो से डर के नौका कभी पार नही होती, संघर्ष करने वालो की कभी हार नही होती, परिवार से नहीं मिलने दिया गया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी को शनिवार को कानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें महाराजगंज जेल से कड़ी सुरक्षा में लाया गया। कोर्ट के बाहर इरफान पुलिस की गाड़ी से हंसते हुए उतरे। समर्थकों को देखकर हाथ हिलाया। फिर कोर्ट से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा, तूफानो से डर के नौका कभी पार  नही होती, संघर्ष करने वालो की कभी हार नही हो सकती। 

    • दो मामलों में इरफान की हुई पेशी

    कानपुर में शनिवार को दो कोर्ट में इरफान की पेशी हुई। MP/MLA की सेशन कोर्ट सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की कोर्ट में महिला का घर फूंकने के मामले की सुनवाई हुई। विधायक के साथ आरोपी शौकत अली के वकील ने आरोप मुक्ति की एप्लीकेशन दी थी। जिस पर कोर्ट ने अपना फैसला रिजर्व कर लिया है। विधायक के भाई रिजवान सोलंकी को भी कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी पर आज आरोप तय होने थे। हालांकि इससे पहले डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते सेशन कोर्ट ने छह मार्च की तारीख दे दी। वहीं, फर्जी आधार मामले में लोअर कोर्ट में इरफान की पेशी हुई। कोर्ट ने 17 मार्च को सुनवाई की अगली तिथि तय की है।

    • छावनी में तब्दील कानपुर कचहरी

    इरफान की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें QRT की और अलग-अलग 8 पॉइंट्स पर PAC को तैनात किया गया। दरअसल, पिछली पेशी के दौरान इरफान के समर्थकों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसीलिए इस बार सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया। कचहरी के चारों तरफ भी PAC की तैनाती की गई। इसके अलावा कचहरी के आसपास 6 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई। इसमें दो इंस्पेक्टर और एक ACP विधायक के साथ मौजूद हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.