Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। कांशीराम के 89वें जन्मदिन पर श्रृद्धांजलि अर्पित की।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी  शाकिर अली उस्मानी  के सेयांजन में सिविल लाइन्स, कॅम्प कार्यालय में  काशीराम के 89वें जन्मदिन पर एक श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने उनके संघर्षो पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मा० काशीराम की "नेक कमाई तूने सोती कौम जगायी" पर चर्चा करते हुए कहा कि राजनैतिक तौर पर दलित समाज सो रहा था, उसको जगा करके बहुजन समाज पार्टी के बैनर के नीचे इकट्ठा किया और उ०प्र० में  मुलायम सिंह यादव  को दोबारा 1993 में मुख्यमंत्री बनाने का काम किया और 1995 में बहन मायावती उ0प्र0 में मुख्यमंत्री बन करके सत्ता के शिखर तक पहुंचीं। 

    काशीराम  सदैव दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं शोषित एवं पीड़ित समाज को इकट्ठा किया और उनकी लड़ाई को जीवन पर्यन्त लड़े ।श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, राष्ट्रीय जनता के अध्यक्ष प्रदीप यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नगर अध्यक्ष मो० उस्मान, निजाम अहमद, श्याम सोनकर,  रियाजुर्रहमान एड, शकील अहमद, रईस अहमद, मुसेब अहमद खां, सोनू अहमद, आफताब अहमद खां, इमरान खान, शबाना उस्मानी, डा० शगुफ्ता इरफान, अशरफ, रेहान अहमद, व सामाजिक संगठनों के लोग एवं जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से थे!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.