कानपुर। एटीएम हैकर्स के अंतर्राज्जीय गैंग के तीन सदस्य दबोचे, तीन सदस्यों के पास मिले 68 एटीएम कार्ड।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- अलग-अलग शहरों में जाकर करते थे वारदात, पकड़े गए तीनों अभियुक्त हरियाणा राज्य के रहने वाले है
- लंबे समय से कर रहे थे एटीएम हैकिंग की वारदात
- पुलिस और सर्विलांस की टीम में अभियुक्तों से कर रही पूछताछ पैसा निकालने के बाद मशीन में छेड़छाड़ करके कर देते थे ट्राजेक्शन डीकलाइन
कानपुर। एटीएम से पैसा निकालने के बाद उसमें छेड़छाड़ करके ट्रांजेक्शन डिक्लाइन करके बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले अंतर्राज्जीय गंग के तीन सदस्यों को साउथ जोन के थाना हनुमत बिहार पुलिस ने दबोचा लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से अलग-अलग बैंकों के 68 एटीएम कार्ड बरामद हुए है!घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति जो एटीएम हैकिंग का काम करते है तथा एटीएम से पैसा चोरी करते है वह गल्ला मण्डी में डिटची के एटीएम के पास एटीएम दूध से पैसा चुराने की फिराक में है तथा उनके पास काफी मात्रा मे एटीएम कार्ड भी है।
सूचना पर हिटची एटीएम बूथ के पहले चौधरी टी स्टाल के नजदीक पेड़ के पास आ गए वहाँ तीन लड़के खड़े हुये थे जो आपस में कर रहे थे जिनको पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर पैरचार कर तीनो व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम व पता फक्त पुत्र दाउद निवासी ग्राम घासेडा पोस्ट घासेडा थाना नूह जनपद हूँ हरियाणा उम्र करीब 34 वर्ष असलम पुत्र इशहाक निवासी ग्राम रिठौडा थाना रोजका जिला गुडगाव हरियाणा उम्र करीब 25 वर्ष 3 आमिर खाँ पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम छापता पोस्ट रहवासन थाना रोजकामऊ गुड़गांव हरियाणा उम्र 31 वर्ष बताया को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० मु०अ०स० 0071/2023 धार 420/411/379 भादविo, 41 सीआरपीसी व 43 आई०टी० एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा रिमांड हेतु भेजा गया। बरामदगी मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 0071/2023 धारा 420/411/379 भादवि0 41 सीआरपीसी व 43 आई०टी० एक्ट, अभियुक्तगण के कब्जे से 68 एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंको के व 13000/- रुपये नगद नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण फक पुत्र दाऊद निवासी ग्राम घासेडा पोस्ट घासेड़ा थाना नूह जनपद नूहू हरियाणा असलम पुत्र इशहाक निवासी ग्राम-रितांडा थाना रोजकामेऊ जिला गुडगाव हरियाणा आमिर खाँ पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम छापडा पोस्ट रहवासन थाना रोजकामऊ गुडगाव हरियाणा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा थाना हनुमंत विहार, उ०नि० अशोक कुमार थाना हनुमंत विहार, उ0नि0 विनोद कुमार थाना हनुमंत विहार, हे का० रामसुमेर थाना हनुमंत विहार, उ0नि० सनीत मलिक सर्विलान्स सेल प्रभारी डे०का० मयकदीप सर्विलान्स सेल दक्षिण, का० सोवित सर्विलान्स सेल दक्षिण, हे०का० शिववीर सिंह साइबर सेल दक्षिण शामिल रहे।