बलिया। प्रशासन के कठिन प्रयास के 65 घंटे बाद नगर मे बहाल हुई विद्युत आपूर्ति।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। जिला प्रशासन के कठिन प्रयास के बाद विद्युत आपूर्ति हो सकी बहाल। विभागिय ठेकेदार के इंजीनियर राहुल सिंह व उनकी टीम की दिन रात के प्रयास ने युद्ध स्तर पेट्रोलिंग करके जगह जगह की गयी तकनीकी गड़बड़ियों को चिन्हित कर विद्युत आपूर्ति बाधित करने के लिए हड़तालीयों के सभी प्रयासो को विफल करते हुए 65 घंटे बाद नगर की बे पटरी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने सफलता हासिल किया।उन्होंने बताया कि कहीं तार फंसाए गये थे, तो कहीं रस्सी से तार को बांधा गया था। बिशुनीपुर 33/11सब स्टेशन पर गड़बड़ी को दूर करने के लिए विद्युत भंडार केंद्र से लेकर विशुनीपुर केबिलबॉक्स को किसी तरह भरकर और तकनीकी फाल्टों को दूर करते हुए 3 दिनों के बाद बिशुनीपुर फीडर और चौक फीडर की भी विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी पर लायी जा सकी।
आपको बता दें कि 16 मार्च को 10:00 बजे रात के बाद से विद्युत कर्मियों की घोषित हड़ताल के चलते कथित तौर पर पारेषण लाइनो में फाल्ट पैदा किया गया बताया जा रहा है। कल यनि शुक्रवार को जिला प्रशासन के प्रयास से प्रवीण कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के इंजीनियर राहुल और उनकी टीम से सहयोग लेकर विद्युत बहाली की थी।
प्रशांत नायक एसडीएम सदर