Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पलवल। 6 युवकों की दुर्घटना में मौत।

    पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट

    पलवल। रफ्तार और नशे के कॉकटेल ने ले ली 6 युवाओं की जान । मामला फरीदाबाद का है जहां गुरुग्राम से पार्टी मना कर अल्टो कार में सवार होकर आ रहे युवाओं की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर रोड की दूसरी ओर चल रहे डंपर से जा टकराई । हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई । 

    मौत से कुछ सेकंड पहले के इस वीडियो को जरा ध्यान से देखिए किस तरह के युवा गाड़ी में सवार होकर मौज मस्ती मना रहे हैं ।  उसी समय किसी युवक ने यह वीडियो बनाया था । कोई नहीं जानता था कि यह वीडियो इनकी जिंदगी का आखरी वीडियो होगा ।  इस वीडियो के बनाने के कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया । जानकारी के मुताबिक यह सभी युवा पलवल के रहने वाले थे और इनके किसी दोस्त का जन्मदिन था जिसके लिए उन्होंने पहले तो पलवल में पार्टी की और उसके बाद गुरुग्राम की तरफ रवाना हो गए देर रात गुरुग्राम से पार्टी करने के बाद यह लोग वापस फरीदाबाद होते हुए पलवल लौट रहे थे कि तभी गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई थी । गाड़ी इतनी तेज थी कि वह डिवाइडर से टकराने के बाद रोड के दूसरी साइड चली गई।   तभी वहां तेज गति से आ रहे डंपर से इनकी टक्कर हो गई । जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी के हालत देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि हादसा कितना जबरदस्त रहा होगा । इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है ।  पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवाया है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.