प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को मार गिराया, 50000 का इनामिया विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर।
एखलाक हैदर\प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े एक और शूटर को मार गिराया हैं, जिसमे आज पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली जब उमेश पाल हत्याकांड में शामिल ₹50000 का इनामिया विजय चौधरी उर्फ उस्मान को कौंधियारा थाना क्षेत्र में संयुक्त टीम द्वारा एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में जहां नरेंद्र सिंह नाम का एक सिपाही घायल हुआ है जिसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल उमेश पाल हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज साफ दिख रहा है कि उस्मान ने ही सबसे पहली गोली करीब से उमेश पाल के सीने में उतार दी थी। जब गाड़ी से गनर संदीप निषाद उतरा तो उस के ऊपर भी गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान ही था। हालांकि इसके नाम की पहचान नही हो सकी थी। लेकिन सीसीटीवी में ये साफ दिख रहा था कि उमेश पाल हत्याकांड के शूटआउट में पहली गोली इसी ने चलाई थी। जानकारी यह भी मिल रही है कि यह कौंधियारा थाना क्षेत्र के अमोखर गांव का रहने वाला है। यह अपना नाम बदलकर वारदात को अंजाम देता था। इसका असल नाम विजय चौधरी है। जबकि यह अपनी पहचान छुपाने के लिये उस्मान के नाम से पहचान बताया करता था। इसके पिता का नाम वीरेन्द्र है। फिलहाल पुलिस इसका क्रिमिनल हिस्ट्री भी निकाल रही है।
आज तड़के प्रयागराज शहर से 35 किलोमीटर दूर कौंधियारा थाना क्षेत्र के गोठी इलाके में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था मे स्वरूप रानी अस्पताल लाई जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इस पूरे मामले में जहां एक ओर बड़ी सफलता मानी जा रही है। अब देखना यह है कि जल्द ही और कितने गिरफ्तारियां और कितने एनकाउंटर हो सकते हैं।