सम्भल। सम्भल पुलिस ने किया 4 घंटे में पुजारी की हत्या का खुलासा।
उवैस दानिश\सम्भल। जनपद सम्भल में मंदिर के पुजारी की हत्या का पुलिस ने 4 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त पत्थर सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मंदिर के पुजारी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसका बदला लेने की नीयत से हत्या की गई। एसपी ने मामले का खुलासा किया है।
जनपद सम्भल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि थाना चंदौसी के अंतर्गत मिलक मौलागढ़ के निकट एक मंदिर है। जहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर के में एक कोठरी में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस ने पत्थर से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजू पुत्र नन्हे निवासी मिलक मौलागढ़ थाना चंदौसी को गिरफ्तार किया है। जिसने बताया कि मंदिर के पुजारी ने मुझे चोरी के आरोप में चाकू के साथ पुलिस को पकड़वा कर जेल भिजवाया था। इसीलिए मैंने बदला लेने की नीयत से मंदिर के पुजारी को पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने केवल चार घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।