सिकंदराराऊ। 3 दिन से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, गुमशुदगी दर्ज।
सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी निवासी एक युवक 3 दिन से लापता है। जिसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। उसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
राजकुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गांव बमनहार हाल निवासी मोहल्ला ब्राह्मणपुरी सिकंदराराऊ ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि 28 मार्च को सुबह 9:00 बजे से उसका चचेरा भाई विनोद पुत्र महीपाल सिंह निवासी मोहल्ला ब्राह्मणपुरी घर से बिना बताए कहीं चला गया है जो कि अभी तक घर वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने विनोद को इधर-उधर काफी तलाश किया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। 35 वर्षीय विनोद के लापता हो जाने से उसके परिजन खासे परेशान हैं। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।