कानपुर। मदरसा मे तालीम हासिल करने वाले 38 बच्चो की दसतारबंदी पथा प्रमाण पत्र दिए गए।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। मदरसा दादा मियां जाजमऊ कानपुर मे सालाना जलसा हुआ जिसमे मदरसा मे तालीम हासिल करने वाले 38 बच्चो की दसतारबंदी पथा प्रमाण पत्र दिए गए इस मौके पर इलाहाबाद से आए हुए मुकर्रिर ने देशवासियो ख़ासकर मुस्लिम अल्पसंख्यको को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि भारत मे करीब 6 करोड़ बच्चे मदरसो मे तालीम हासिल करते है और हर क्षेत्र मे अपना योगदान देने की कोशिश करते है यह मदरसे देश का गर्व है।
जो बड़ी संख्या मे सरकार पर बिना कोई बोझ डाले करोड़ो बच्चो को शिक्षित करने का कार्य अन्जाम देते है इस जलसे मे मौलाना मसऊद अहमद फतेहपूरी ने भी तकरीर की मौलाना सैय्यद अकमल मिया ने सदारत की मदरसा के मैनेजर साहब ने सब का शुक्रिया अदा किया मौलाना ज़करिया मौलाना अनस मौलाना असलम नदीम अहमद खान लईक अहमद खान अफजाल अहमद अनवार हुसैन नदीम तारिक वगैरह मौजूद रहे।