Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। सिटी स्कैन यूनिट का 31 मार्च तक लाभ ले सकेंगे लोग।

    उवैस दानिश\सम्भल। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन यूनिट स्थापित किए जाने का कार्य दिसंबर तक पूरा किया जाना था। यूनिट पीपीपी मॉडल पर स्थापित की जानी है। टेंडर जिस ठेकेदार को दिया गया था। वह अधूरा कार्य छोड़ गया। दोबारा टेंडर हुआ अब दावा किया जा रहा है कि 31 मार्च तक आमजन को सिटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी।

    अनूप कुमार अग्रवाल, सीएमएस सम्भल

    सीटी स्कैन स्थापित न होने से हर दिन मरीजों को रेफर किया जा रहा है। जिला अस्पताल में स्थापित होने वाली सीटी स्कैन यूनिट को पीपीपी मॉडल पर स्थापित किया जा रहा है। इसमें करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। यूनिट को दिल्ली की एचएलएल एजेंसी स्थापित करा रही है। सीटी स्कैन यूनिट को लेकर छह माह पूर्व कार्य शुरू करा दिया गया था। लेकिन ठेकेदार कार्य बीच में ही छोड़कर भाग गया। जो यूनिट दिसंबर 2022 तक स्थापित की जानी थी वह अभी तक अधूरी है। अब दावा किया जा रहा है कि सिटी स्कैन की सुविधा लोगों को 31 मार्च तक मिल पाएगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.