हरदोई। 30 हजार की ठगी का शिकार हुई जिला समाज कल्याण अधिकारी, पूर्व डीपीआरओ की वाट्सएप प्रोफाइल बनाकर की गई ठगी, FIR दर्ज।
हरदोई। जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया है। उनसे 30 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगों ने पूर्व डीपीआरओ गिरीश कुमार के नाम से वाट्सएप प्रोफाइल बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी से रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस से की है।
ऐसा ही जिले की समाज कल्याण अधिकारी राजमती के साथ भी हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश कुमार, जिनका रायबरेली तबादला हो गया था। उनकी डीपी लगे हुए एक वाट्सएप से 30 हजार रुपए की मांग की गई। उन्होंने यह राशि बताए गए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कन्फर्म करने के लिए जब पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी को फोन किया तो पता चला कि उन्होंने रुपए की मांग ही नहीं की। साइबर अपराधी ने उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। शहर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी रामकेवल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।