Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 2023: कानपुर मेट्रो के मोतीझील स्टेशन पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम; महिला ट्रेन ऑपरेटर्स को सम्मानित किया गया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • एक प्रतिष्ठित एनजीओ की महिला सदस्यों और प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को कराई गई मेट्रो राइड

    कानपुर। महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए कानपुर मेट्रो ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 2023 से पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में इनर व्हील एनजीओ की महिला सदस्यों के 35 सदस्यीय दल और प्राथमिक विद्यालय, बेनाझाबर की 20 छात्राओं को मेट्रो राइड कराई गई। मेट्रो राइड के दौरान छात्राओं के चेहरे पर जो मुस्कान आई, वह कानपुर मेट्रो के लिए किसी प्रशस्ति से कम नहीं थी। साथ ही, एनजीओ की महिला सदस्यों ने भी मेट्रो राइड का जमकर लुत्फ़ उठाया और अपने लिए विशेष रूप से सजे मेट्रो कोच में गाना गया और डांस भी किया।

    मेट्रो राइड के अतिरिक्त मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया, जिसमें कानपुर मेट्रो की 3 महिला ट्रेन ऑपरेटर्स को सम्मानित किया गया और ‘टीम थिंक’ द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित विषयों पर स्किट की प्रस्तुति दी गई। साथ ही, प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को उपहार भी वितरित किए गए।

    • आज दोपहर 2 बजे से मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। 

     अकांशु गोविल, उप-महाप्रबंधक (परिचालन) ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि लैंगिंक समानता के साथ-साथ सहभागिता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) महिलाओं की सहभागिता को प्राथमिकता देता है और कानपुर मेट्रो के सिविल, मेट्रो परिचालन एवं अनुरक्षण समेत विभिन्न विभागों में महिला कर्मचारी कार्यरत हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। यूपीएमआरसी, सभी यात्रियों और विशेष रूप से महिलाओं और दिव्यांगों को पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक मेट्रो यात्रा का अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर हमेशा खरा उतरा है और इस दिशा में प्रयास हमेशा जारी रहेंगे।

    इनर व्हील क्लब न्यू कानपुर और इनर व्हील क्लब न्यू वेव ने संयुक्त रूप से मेट्रो के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया। दोनों क्लबों की प्रेज़िडेंट्स  गीता गुप्ता और  सुनीता अग्रवाल ने महिलाओं को समर्पित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कानपुर मेट्रो का विशेष धन्यवाद दिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.