सुल्तानपुर। विधानसभा चुनाव के 2 साल बीत जाने के बाद भी स्वच्छ पानी और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हवा हवाई।
सुल्तानपुर। चुनाव से पहले जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दल चुनावी वादों की झड़ी लगा देते हैं वही चुनाव के समय क्षेत्रीय विकास का डंका प्रत्येक राजनीतिक दल और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की हकीकत चुनाव के बाद दिखाई देती है सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा चुनाव बीते 2 सालो में क्षेत्र की जनता को समझ आने लगा है बड़े लाव लश्कर के साथ घूमते क्षेत्रीय विधायक और जनप्रतिनिधि जनता से किया अपना वादा भूल चुके हैं तभी तो सुल्तानपुर से इसौली विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर शायद इसौली विधानसभा क्षेत्र की जनता से किया अपना वादा या तो भूल चुके हैं या फिर चुनाव आने का इंतजार कर रहे हैं इसौली विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति दयनीय है बूंद बूंद पानी के लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता को जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
दो साल बीत जाने के बाद भी विधायक निधि से इसौली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े सरकारी नल अगला चुनाव आने का इंतजार कर रहे हैं कि शायद कोई नया नेता व जनप्रतिनिधि अपने वादे को पूरा कर सकें और खराब पड़े सरकारी नलों को नया जीवन मिल सके और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हो सके इसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकासखंड धनपतगंज की कई ग्राम सभाओं में रोड लाइट की व्यवस्था नहीं है गांव के गांव अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है यह हाल तब है जब सुल्तानपुर जिले की वर्तमान सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी है उसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व रोड लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जा सकी है इसौली विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मोहम्मद ताहिर प्रत्येक चौराहों पर हाई मास्क लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करके अपनी पीठ थपथपा ने का कार्य कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर इसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम सभाएं अंधेरे में है शाम होते ही ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूब जाते हैं रोड लाइट की व्यवस्था ना होने के कारण ना केवल ग्रामीणों को परेशानी होती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध बढ़ रहे हैं एक तरफ जहां भीषण गर्मी अपना पैर पसारना प्रारंभ कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई है आखिर दो साल बीत जाने के बाद भी क्यों नहीं इन ग्राम सभाओं केवटली सरैया गोविंदपुर ब्राहिमपुर डेविया रामनगर बड़न पुर परसपुर में रोड लाइट व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हुई यही हाल पेयजल व्यवस्था की है इसौली विधानसभा क्षेत्र की ये ग्राम सभाए विधायक निधि के विकास से कोसो दूर है वहीं क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर इसौली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम सभाओं में विकास का डंका पीट रहे हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खान के विकास का डंका बस कागजों तक ही सीमित है जबकि क्षेत्रीय जनता आज भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है बल्कि अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है शायद वर्तमान विधायक मोहम्मद ताहिर खान क्षेत्रीय जनता से किया गया अपना चुनावी वादा भूल चुके हैं या फिर अगले चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।