लक्सर। 187 ग्राम अवैध चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
लक्सर। कोतवाली पुलिस की टीम ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से आरोपी फिरोज पुत्र युसूफ को 187 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया आरोपी फिरोज जनपद देहरादून के थाना विकासनगर बुलाकी वाला गांव का रहने वाला है। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में, कोतवाल अमरजीत सिंह, एसआई बबलू चौहान, कांस्टेबल मनोज वर्मा व होमगार्ड आजाद शामिल रहे।