हरदोई। तालाबों के आवण्टन की नीलामी 15 मार्च को।
हरदोई। उप जिलाधिकारी बिलग्राम नरायन सिंह ने बताया है कि तहसील बिलग्राम में 10 वर्षीय तालाबों के आवंटन किये जाने हेतु वार्षिक लगान पर मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवण्टन की नीलामी 15 मार्च 2023 को समय 11 बजे से तहसील सभागार बिलग्राम में सम्पन्न की जायेगी।
जिसमें नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार माधौगंज होंगे। नीलामी से सम्बन्धित अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय तहसीलदार/नीलामी अधिकारी तहसील बिलग्राम से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।