Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। रामनवमी मेला पर श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर यात्रा का सौगात, 15 दिन पर अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर।

    अयोध्या। भगवान राम की नगरी में राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात योगी सरकार के द्वारा दी जा रही है। अयोध्या आने वाले पर्यटक अब राम नगरी का दीदार आकाश मार्ग से भी कर सकेंगे। अयोध्या में यूपी टूरिज्म के द्वारा एक बेहतरीन सुविधा शुरू की जा रही है। शुरुआती दौर पर ट्रायल के तौर पर 15 दिन तक यह सुविधा चलेगी। 29 मार्च से श्रद्धालु भगवान राम की नगरी का आकाश मार्ग से भी दर्शन और दीदार कर पाएंगे जिसके लिए प्रति व्यक्ति ₹3000 शुल्क चुकाना होगा।

    इतना ही नहीं एक बार में से व्यक्ति आकाश मार्ग से भगवान राम के जन्म स्थली का दर्शन कर सकेंगे। योगी सरकार की मंशा है कि भगवान राम की नगरी को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा उपलब्ध कराई जाए जो राम नगरी की गरिमा को बढ़ाये वह हर एक काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं योगी सरकार की इस पहल का अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भी भूर भूर प्रशंसा कर रहे हैं श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान राम की नगरी में अनूठी सुविधा होगी और इससे पर्यटकों को बहुत लाभ मिलेगा।

    हेलीकॉप्टर सुविधा की देखरेख करने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि 29 मार्च से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी जो सुबह 9:00 बजे शुरू होगी और शाम 6:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहेगी हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभारी रविकांत ने बताया कि शुरुआती तौर पर 15 दिन यह सुविधा संचालित की जाएगी। जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आसमान से राम नगरी का दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या धाम में नई अयोध्या बन रही है। उसका दर्शन कराया जाएगा हेलीकॉप्टर में एक बार में 6 लोग यात्रा कर सकेंगे जिसमें ₹3000 प्रति व्यक्ति को किराया का भुगतान करना होगा। अभी फिलहाल यह सुविधा 15 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलेगी उसके बाद जिस तरीके का रिस्पांस रहेगा उसी पर आगे विस्तार भी किया जा सकता है। रविकांत ने बताया कि 15 दिन तक हेलीकॉप्टर अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर रहेगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.