सहारनपुर। कश्यप समाज को आरक्षण दिलाने के लिए सहारनपुर पहुँची गंगाजल यात्रा, 15 दिवसीय गंगाजल यात्रा 30 मार्च को दिल्ली पहुंचेगी।
- किसी भी सरकार ने कश्यप समाज का कोई भला नहीं किया: सुधाकर कश्यप
शिबली इकबाल\सहारनपुर। अखिल भारतीय कश्यप निषाद युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर कश्यप ने बुलंद आवाज और आगाज़ के साथ सेकड़ो लोगों के साथ कहा कि इस बार आरक्षण लेकर ही रहेंगे, आरक्षण की मांग को लेकर 15 दिवसीय गंगाजल यात्रा सहारनपुर पहुँची जहाँ कश्यप समाज के वरिष्ठ नेताओं व सैकड़ो कश्यप समाज के लोगों ने उनका जोरदार व भव्य स्वागत किया।
यह 15 दिवसीय गंगाजल यात्रा 16 मार्च को शुरू हुई और 30 मार्च को दिल्ली पहुंचेगी,वही पूर्व राज्य मंत्री मंत्री सुधाकर कश्यप ने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने कश्यप समाज का कोई भला नहीं किया है,उनको सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, समाज के लोग पिछले कई वर्षों से आरक्षण की मांग करते चले आ रहे हैं,अब कश्यप समाज आरक्षण लेकर रहेगा,उन्होंने बताया कि गंगाजल यात्रा 30 मार्च को दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंचेगी और यहां जनसभा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा,इस दौरान वरिष्ठ नेता उदयवीर कश्यप, शीशपाल कश्यप व प्रधान सोनू कश्यप ने भी अपने विचार रखें,गंगाजल यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कश्यप समाज के युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और दिल्ली के लिये रवाना हुए।