कानपुर। 12 मार्च को मनाया जाएगा होला महला।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। किदवई नगर स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। कॉन्फ्रेंस में सरदार नीतू सिंह ने बताया कि 12 मार्च की शाम को बाबा नामदेव गुरुद्वारे में होला महला मनाया जाएगा। जिसमें मीरी-पीरी, बालसखा जत्था, स्त्री सत्संग बाबा नामदेव का विशेष रूप से दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी भाई गुरुमेल सिंह का जत्था कीर्तन व गुरुवाणी से संगत को निहाल करेंगे।
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में भगत नामदेव हॉल का भी शुभारंभ पंथ के पंज प्यारे साहिब करेंगे। इस हॉल का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रखरखाव के खर्च के हिसाब से उपयोग में दिया जाएगा। होली के पावन पर्व पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा संगत जोड़ मेले के रूप में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आनंदपुर साहिब व अन्य गुरुद्वारों में बड़े हर्ष उल्लास से मनाए जाते हैं। सिख धर्म में नाम (परमात्मा) के रंग में अपने आपको नाम सिमरन के रंग में रंगना ही पक्का रंग सिख समाज के लिए उपदेश दिया गया।
इस अवसर पर गुरु के लंगर का भी आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में हरदीप सिंह, कल्याण सिंह, चन्द सरानी, अमन भाटिया, गुरदीप सिंह सहगल, कुलवंत सिंह, सतनाम सिंह सूरी, चरनजीत सिंह, समिन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।