अयोध्या। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी।
.... आगामी दिनों में अयोध्या के 6 प्रवेश द्वारों से 35 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के अंदर तक चलेगी
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।उसी क्रम मे अयोध्या मे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वसंतिय नवरात्र के पावन पर्व व राम नवमी के अवसर पर सौगात दी है। राम नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात।
अब अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु इलेक्ट्रिक बसों से पौराणिक मठ मंदिरों की सैर करेंगे। पूर्ण रूप से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें नगर के विभिन्न प्रमुख चौराहों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रत्येक बस में 5 कैमरे लगाए गए हैं। आगामी दिनों में अयोध्या के 6 प्रवेश द्वारों से 35 इलेक्ट्रिक बसें अयोध्या के अंदर तक दौड़ेंगी।बताया जा रहा है कि आगामी समय में अयोध्या में केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही चलेंगे, ताकि अयोध्या को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके। इस प्रकार अयोध्या केे विकास मे एक कड़ी और जुड गयी।
राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है
विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि रामनवमी मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है, जिसको देखते हुए शुरुआती दौर में अयोध्या के लिए 10 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई गई हैं, जो अयोध्या के विभिन्न पॉइंट से संचालित होगी. श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक बहुत बेहतरीन सुविधा है. इसके अलावा आगामी दिनों में 35 इलेक्ट्रॉनिक बसे और चलाई जाने की तैयारी है।