गोपामऊ। एकता की मिशाल: पूर्व चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद ने बाबा प्यारे दास श्री श्री 108 का माला पहनाकर किया सम्मानित।
आई एन ए न्यूज़ डेस्क, हरदोई
गोपामऊ। कस्बे में आज माता शीतला देवी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की भी मिसाल देखने को मिली। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रभर के लोग उपस्थित रहे। साथ ही पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत गोपामऊ हाजी वली मोहम्मद ने माता शीतला देवी मंदिर पहुँचकर बाबा प्यारे दास श्री श्री 108 का माला पहनाकर सम्मानित किया व कथा वाचक टीम को माला व मुकुट पहनाकर सम्मानित भी किया।
- हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की
कस्बे में माता शीतला देवी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद रहे। जिन्होंने भी काफी सहयोग किया। इस बारे में जानकारी देते हुए कस्बा के पूर्व चेयरमैन हाजी वली मोहम्मद ने बताया कि गोपामऊ कस्बे में पहले से ही हिंदू मुस्लिम मिलकर त्योहार को मनाते हैं। उसी के तहत आज माता शीतला देवी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के काफी लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि सभी को मिल जुलकर त्योहार मनाने चाहिए इससे भाईचारे की भावना बढ़ती है। और बताया कि गोपामऊ कस्बे में मुस्लिमों के त्योहार में हिंदू भी शामिल होते हैं। आपसी प्रेमभाव के चलते काफी शांतिपूर्वक दोनों धर्मों के त्योहार मिलकर शांतिपूर्वक संपन्न होते हैं।