Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। पुलिस आयुक्त से 107/116/151 cr p c के मुकदमों का निस्तारण पुलिस लाइन में करने की मांग।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं०रवीन्द शर्मा और महामंत्री शरद शुक्ला ने पुलिस आयुक्त कानपुर को ज्ञापन दें107/116/151/ का निस्तारण पूर्वानुसार  करने की मांग की।

    कानपुर। अधिवक्तागण वादकारियों का हित सुरक्षित हो। 107/116 की सुनवाई पुलिस लाइन में हो पुलिस लाइन में हो। आदि नारे लगाते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस आयुक्त को107 /116 /151cr p c के मुकदमों की सुनवाई जोनवार किए जाने पर कहा कि आपके आदेश से वादकारियों को प्रतिदिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और अत्यधिक आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी। और अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

    जो कि वादकारी को सस्ते और सुलभ न्याय के सिद्धांत के विपरीत है। जबकि सरकार सस्ते और सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।ज्ञापन देते हुए पुलिस आयुक्त से मांग कि कि वो अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर 107/116 /151cr p c के मुकदमों की सुनवाई पूर्व की भांत पुलिस लाइन में ही  सुनिश्चित कर वादकारियों और अधिवक्ताओं को होने वाले कष्ट से छुटकारा दिलाएं।पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन लेकर उस पर विचार करने को कहा।प्रमुख रूप से हेमंत तिवारी पवन अवस्थी अश्वनी आनंद संजीव कपूर रामजी दुबे प्रशांत बाजपाई आदित्य सिंह मो तौहीद अभिषेक तिवारी जफर कुरेशी मनोज त्रिपाठी शिवम गंगवार राकेश सिद्धार्थ विकास मिश्रा आदि रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.