देवबंद। राज्यमंत्री के आदेश पर नगर पालिका ने नगर में 10 स्थानोें पर लगाए वाटर कूलर, रेलवे रोड़ पर पी.एन.बी. के समीप लगाया गया वाटर कूलर।
- आगामी दिनो में पडने वाली तपती गर्मी में राहगीरों को मिलेगी राहत, भाजपा नगराध्यक्ष ने दिया था प्रस्ताव
शिबली इकबाल\देवबंद। भाजपा नगर अध्यक्ष व सभासद विपिन गर्ग के प्रस्ताव व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह के आदेश पर नगर पालिका ने 15 वां वित्त आयोग योजनान्तर्गत लोगों को गर्मी में शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर में अलग-अलग 10 स्थानों पर पानी के वाटर कूलर लगाए है। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर वाटर कूलर लगने से लोगों में गर्मी से राहत मिलेगी।भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर के अनेक स्थानों पर जनता के लिए पीने के लिए शीतल जल की व्यवस्था नही थी।
जनता के परेशानी को देखते हुए उन्होंने पालिका अधिकारियों को नगर में 10 स्थानों पर वाटर कूलर लगाने का प्रस्ताव दिया था।राज्यमंत्री बृजेश सिंह के आदेश पर पालिका ने नगर के मां बाला सुंदरी देवी मंदिर, म्हाड़ी,रेलवे रोड़ पर निर्माणाधीन ए.टी.एस. सेंटर के सामने,पी.एन.बी.बैंक रेलवे रोड़ के समीप,हनुमान चैक,दल्लों की धर्मशाला के बाहर,एच.ए.वी.इंटर कॉलेज के समीप,वाल्मीकि बस्ती मंदिर के समीप व शास्त्री चैक पर वाटर कूलर मशीन लगाई है।उन्होंने बताया कि वाटर कूलर के शीतल जल से नगर वासियों को आगामी दिनो में पडने वाली तपती गर्मी राहत मिलेगी।