Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 गिरफ्तार, 22 किलो 740 ग्राम गांजा बरामद ।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला  के कुशल मार्ग दर्शन में उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मे शिवपुर दियर चौराहे पर मौजूद थे। 

    कि मुखबीर कि सूचना मिली कि एक बोलोरो गांडी से अवैध गांजा जनेश्वर सेतु होते हुए बिहार लेकर जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास कर मुखवीर खास को साथ लेकर उ0नि0 रमाशंकर  फोर्स के जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर चेकिंग के दौरान मुखवीर खास ने एक सफेद बोलोरो जो जनांड़ी की तरफ से आ रही गाड़ी की तरफ इशारा करके हट गया  जिसे पुलिस टीम नें रोकने का प्रयास किया तो उक्त बोलोरो के चालक द्वारा वाहन को पीछे मोड़ कर भागना चाहा तो मौके पर ही पुलिस टीम ने  घेर कर उक्त वाहन व वाहन में बैठे व्यक्तियो को पकड़ लिया  पकडे गए

    व्यक्ति 1. कमल किशोर पुत्र बाला पासवान निवासी ग्राम गरहथा खुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार 2. दुशन कुमार कमकर पुत्र हरिमन निवासी ग्राम गरहथा खुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार के कब्जे से एक सफेद रंग बोलोरो BR 03 PA 8919 मे 22 किलो 740 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया।  पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0. न्यायालय के समक्ष भेज दिया।

    दुर्गा प्रसाद तिवारी अपर पुलिस अधीक्षक

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.