लखनऊ। कानपुर देहात मां-बेटी के आत्मदाह घटना में SIT टीम का हुआ गठन, SIT टीम के अध्यक्ष होंगे हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी।
मां-बेटी के आत्मदाह की SIT करेगी जांच
लखनऊ। कानपुर देहात मां-बेटी के आत्मदाह मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी ने SIT टीम का गठन करने का आदेश दिया था जिसको लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसमे एसआईटी टीम के अध्यक्ष होंगे हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी, विवेचक सीओ बघौली विकास जायसवाल होंगे, साथ ही एसआईटी टीम के कोतवाली शहर इंस्पेक्टर संजय कुमार पाण्डेय व महिला थाना प्रभारी राम सुखारी सदस्य होंगी।
आपको बताते चले कि कुछ दिन पूर्व कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई।
अपना आशियाना जलता देख मां-बेटी झोपड़ी में घुस गईं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर एसआईटी टीम का हुआ गठन किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर ही उचित कार्रवाई और निर्णय लिया जाएगा।