Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। सरसों के खेत में नवजात बच्ची मिलने से सनसनी, ठंड के मौसम में बेरहम ने बच्ची को रोता बिलकता खेत में डाला।

    ........ किसान ने अस्पतल में कराया भर्ती

    शिबली इकबाल\देवबंद। इंसानियत को शर्मसार करते हुए नवजात बच्ची को खेत में फेंक दिए जाने का मामला सामने आया है। मासूम की रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचा सरसों के खेत में पड़ी बच्ची को अपने घर ले आया।घटना के सम्बंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है।देवबंद-बरला मार्ग पर स्थित पेट्रौल पंप के निकट सरसो-बरसीम के खेत में नवजात बच्ची के किलकारियों से सनसनी मच गई।कोई बेरहम नवजात बच्ची को खेत में डालकर चला गया।किसान ने नवजात को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना देते हुए वह बच्ची को अपने साथ घर ले गया।मंगलवार को किसान मंजूरा अपने खेत में चारे के लिए बरसीम लेने गया था।

    इस दौरान उसे नवजात बच्चे की रोने की आवाज आई तो वह चौंक गया।उसने खेत के बीचों-बीच पहुंच घांस में छुपाकर कर डाली गई बच्ची को उठाकर सीधा अस्पताल पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।मंजूरा ने बताया कि कोई अज्ञात बच्ची को किसी समय खेत में छुपाकर डाल गया।उसके मुताबिक बच्ची मात्र एक या दो दिनों की प्रतीत हो रही है।मंजूरा ने बताया कि उपचार के बाद रेलवे रोड स्थित पुलिस को सूचना देने वह वहां पहुंचा था। जिसके बाद वह बच्ची को अपने साथ घर ले आया है।उसके मुताबिक नवजात के वारिस मिलने तक वह उसका लालन-पालन करता रहेगा। 

    कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।वह जानकारी करने के उपरांत ही अगली कार्रवाई करेंगे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.