कानपुर। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप।
रिपोर्ट- तकी हैदर
कानपुर। प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए छेदी सिंह का पुरवा बर्रा 2 के निवासी प्रभु दयाल ने बताया कि उनका पुत्र नितिन वर्मा 8 नवंबर 2022 को अपने मित्र दीपक तिवारी, सोनू शर्मा, विजय के साथ लोडर से कहीं गए थे जिसकी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभु दयाल ने आरोप लगाते हुए बतया कि हमने तीनो के खिलाफ नाम जद तहरीर दी थी कि मेरे पुत्र को इन्ही लोगो ने कही छुपा दिया है।
क्योंकि दीपक तिवारी के पडो़सी अनिल तिवारी ने बताया था कि आपका बेटा खत्म हो चुका है फिर भी लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नही की न ही कोई जांच की मैने पुलिस के कई अधिकारियों से न्याय की गुहार लगायी है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी। अगर हमे न्याय नही मिला तो हम आत्मदाह कर कर लेगे