हरदोई। शाहजहांपुर हाई-वे पर मिला ट्यूटर का शव, लोगों में हत्या कर शव फेंके जाने की लगाई जा रही है अटकलें।
........ लिफ्ट मांग कर कार से घर आने के लिए लखनऊ से हुए थे रवाना
हरदोई। लखनऊ के दुबग्गा से कार से लिफ्ट मांग कर घर के लिए रवाना हुए ट्यूटर का शव शाहजहांपुर हाई-वे पर चरौली पुलिया के पास पड़ा हुआ देखा गया। कार के अंदर ही ट्यूटर की हत्या कर उसका शव फेंकने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया गया है कि हरियावां थाने के लाहपुरवा मजरा शिवरी निवासी बलराम वर्मा का 28 वर्षीय पुत्र राहुल वर्मा कोतवाली देहात के पिहानी रोड ओवर ब्रिज के पास रहने वाले अपने बड़े भाई अरुण वर्मा के यहां आता-जाता था। राहुल लखनऊ के जानकीपुरम में रहते हुए वहां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। घर आने के लिए राहुल ने मंगलवार की शाम को दुबग्गा से किसी कार से लिफ्ट मांगी। घर वालों को उसने फोन पर बताया था कि वह 5:30 बजे दुबग्गा पर पहुंच गया है, उसके बाद बताया कि 6:30 उसे एक कार मिल गई,जिससे लिफ्ट मांग कर वह हरदोई आ रहा है। उसके बाद से राहुल का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इधर रात 8 बजे तक घर वाले राहुल का इंतज़ार करते रहे। उसके बाद बुधवार की सुबह 7 बजे शाहजहांपुर हाई-वे पर चरौली पुलिया के पास राहुल का शव पड़ा होने की खबर ने खलबली मचा दी। उसके घर वालों का कहना है कि राहुल की कार के अंदर हत्या करने के बाद उसका शव फेंका गया। किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर किस वजह
से राहुल की हत्या की गई ? वहीं पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
- सीसीटीवी कैमरों की जांच की उठी मांग
हरदोई। राहुल वर्मा के घर वालों की पुलिस से मांग है कि लखनऊ के दुबग्गा के अलावा शहर की लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, नुमाइश चौराहा और पिहानी चुंगी पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाए, जिससे राहुल के साथ किन लोगों ने ऐसा किया ? इसका सही-सही पता चल सके।