लखीमपुर-खीरी। चोरी के समान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, तीसरा साथी भागने में हुआ सफल।
- चार मोबाइल, जेवर, नगदी और तमंचा व कारतूस बरामद
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका तीसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी हुए तीन मोबाइल, जेवर और 1730 रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लालपुर बैरियर के पास घेराबंदी कर शहर के गढ़ी रोड निवासी अनुभव शुक्ला उर्फ राजा और मोहल्ला बेगमबाग निवासी राजू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी मोहल्ला बेगमबाग निवासी मुकेश पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से तीन एंड्राइड मोबाइल टच स्क्रीन, कीपैड मोबाइल, एक सोने का लॉकेट, 1730 रुपये की नगदी और एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अनुभव शुक्ला उर्फ राजा शातिर चोर है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली पर चोरी और आर्म्स एक्ट के 16 मामले दर्ज हैं।