Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। मदरसा दारुल उलूम उस्मानिया में खत्म बुखारी शरीफ के अवसर पर सालाना जलसे का हुआ आयोजन।

    • जलसे के दौरान इस वर्ष फारिग होने वाले छात्र और छात्राओं की दस्तारबंदी की गई

    शिबली इकबाल\देवबंद। मोहल्ला खानकाह, साकिब कॉलोनी में स्थित मदरसा दारुल उलूम उस्मानिया में खत्म बुखारी शरीफ के अवसर पर सालाना जलसे का आयोजन किया गया।जिसमें इस वर्ष फारिग होने वाले छात्र और छात्राओं की दस्तारबंदी की गई।इस अवसर पर दारुल उलूम देवबंद के मुफ्ती ए आजम मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी ने बुखारी शरीफ का आखरी दर्स दिया और तलबा को अपनी कीमती नसीहतओं से नवाजा इनके अलावा दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मुफ्ती गुफरान अहमद,जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद कासमी,जमीयत उलेमा जिला सहारनपुर के जनरल सेक्रेटरी सैयद जहीन अहमद आदि ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को नसीहत की,कुरान और शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डाला।

                       मदरसे में जलसे को सम्बोधित करते मौलाना

    अध्यक्षता दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद मुफ्ती समीउद्दीन कासमी ने की जबकि संचालन मदरसे के मोहतमिम मौलाना आफताब कासमी ने किया और उन्होंने मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए मेहमानों के सामने कारगुजारी रखी और सभी मेहमानों का आभार जताया। दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद कारी अलाउद्दीन की दुआ पर जलसा खत्म हुआ।इस अवसर पर दिलशाद गोड, शेख उल हदीस मुफ्ती मोहम्मद आदिल,मुफ्ती हसन,शाहनवाज मलिक आदि सहित भारी संख्या में उलेमा छात्र और नगर के लोग मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.