कानपुर। कंबल चोरी के शक में हुई थी फूलबदन की ह्त्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। नजीराबाद थाना क्षेत्र में कंबल चोरी होने की घटना में एक व्यक्ति की ह्त्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने वारदात स्थल से कई साक्ष्यों को जुटाया था। पुलिस की जांच पड़ताल में रमन गुप्ता पर शक हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
नजीराबाद थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड की वारदात का खुलासा करते हुए डीसीपी सेंट्रल रविंद्र कुमार ने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद शक के आधार पर पडोसी रमन गुप्ता को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो उसने ह्त्या की वारदात को कारित करना स्वीकार किया है।