Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने टीम पहुंची अमहर गांव।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    ख़बर बलिया के रसड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत अमहर पट्टी में पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच करने पहुँची टीम। उसी गांव के  निवासी कुंदन सिंह ने ग्राम प्रधान द्वारा 2015 से 2020 तक कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार अनियमिताओं कि शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी।  शिकायत पर पहुंची जांच टीम नें कराए गए विकास कार्यो के बारे में गांवसियों  से पूछताछ व नापी कर घंटो जांच कि । जांच अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिली थी जिसकी जांच की जा रही है। तो वहीं पूर्व प्रधान का कहना है । एक यही हैं जो  आरोप लगते रहते है  गांवासियों को कोई शिकायत नहीं हैं ,जांच चल जो भी  सच्चाई होगी वो सामने आ जाएगी। मुझे संतुष्ट हूं।

    कुंदन सिंह की माने तो सरकारी धन का  बड़े पैमाने पर सचिव, रोजगार सेवक कि भगत से बड़े स्तर पर पूर्व प्रधान, मुरारी तिवारी ने दुरुपयोग  किया था। नाली, खड़ंजा, पेवर्स ब्लॉक पूर्व प्रधान ने धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा मंदिर के चबूतरे के निर्माण पर भी भ्रष्टाचार के आरोप है।

    अगर पूर्व प्रधान श्री मुरारी की माने तो कार्य योजना में सौ कार्य डाला जाता है। तो 10 ही काम होता है। जो शिकायत किया है वह कार्य योजना की है। हमारे कार्यकाल में जो काम किया हुआ । केवल उसी कार्य का भुगतान हुआ है। गांव की जनता ने हमें चुना है और गांव कि जनतागया हमारे कार्यों से संतुष्ट है।

    जांच अधिकारी ने बताया कि हम सी डी ओ साहब के आदेश से  गांव मे हम जांच करने आए हैं।  जिसकी जांच की जा रही है। पूर्व  प्रधान द्वारा कराए गए कार्य नाली, खड़ंजा इत्यादि कार्यों का जांच कि जा रही है।

    जांच अधिकारी

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.