Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पिहानी। जहानीखेड़ा मे चोरों का आतंक, एक रात दो जगहों पर चोरी।

    नवनीत कुमार राम जी

    • जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत हंन्न पसिगवा गांव में दो घरों के सेंध लगाकर हजारों का माल पार। 
    • पिछली आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर सके, जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज
    • पूरी रात बचाया ताता थैया, जहानीखेड़ा चौकी की पुलिस बनी अनजान
    • जहानी खेडा चौकी इंचार्ज चोरी की घटना को सिरे से नकार रहे हैं कह रहे कि  ,अभी तक गृहस्वामी  ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

    पिहानी। हन्न पसिगवा  निवासी अनीश बताया कि सेंध लगाकर चोर अंदर कमरे में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 30000 नगद, सोने की अंगूठी, टीका पायल चुरा ले गए।  वही बगल के शरीफ  के मकान पर किराए पर रह रहे नसीम की भी नगदी सेंध लगाकर अज्ञात चोर ले गए।

    एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पिहानी  में पुलिस को घटनास्थल पर जाकर  मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी  ने कहा कि चौकी इंचार्ज को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.