Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    श्रावस्ती। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

    रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह 

    ....... ’मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ बेटियों के लिए है वरदान-जिलाधिकारी

    श्रावस्ती।  सोमवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर लंबित कुल 220 आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिये। इस दौरान 49 आवेदनों को जिला अनुश्रवण समिति द्वारा स्वीकृत किया गया।

    बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए वरदान है। इस योजना के तहत अब बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक सरकार द्वारा छः चरणों में 15 हजार की धनराशि दी जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये आनलाइन व आफलाइन आवेदन करना होगा। उन्होने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिये प्रोत्साहित करने में यह योजना अत्यन्त कारगर साबित होगी।

    उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिये स्थायी निवास प्रमाण पत्र के साथ आधार के रूप में एक आई0डी0 देनी होगी। लाभार्थी की वार्षिक आय 03 लाख रुपये तक होनी चाहिये। दो बच्चों से अधिक होने पर इस योजना का लाभ नहीं होगा। खास बात यह है कि किसी महिला के दूसरे प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रुप में लड़की को लाभ मिल सकेगा। यही नहीं अगर पहले प्रसव से बालिका है तो दूसरे प्रसव से दो जुड़वा बेटियों के जन्म पर तीनों को लाभ दिये जाने का प्रावधान किया गया है। पहले चरण में जन्म पर दो हजार रुपये, दूसरे चरण एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण पर एक हजार, तीसरे चरण में कक्षा 01 में प्रवेश पर दो हजार रुपये, चैथे चरण में कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश पर दो हजार रुपये, पाॅचवें चरण में कक्षा 09 में प्रवेश के बाद तीन हजार रुपये, तथा छठे और अन्तिम चरणमें 12वीं उत्तीर्ण कर स्नातक व दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश पर 05 हजार की धनराशि मिलेगी। लाभार्थी को धनराशि उनके खातों में ऑनलाइन भेजी जायेगी। इसके लिये ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

    • बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने किया।

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) डी0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण, जिला समन्वयक अजीत उपाध्याय, एन0आई0सी0 इंजीनियर दीप नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.