Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। चरस की लत ने बनाया अपराधी, लूट और हत्याकांड को देता था अंजाम।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में हुए लूट और हत्याकांड का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने लूट और ह्त्या की वारदात को कारित करने वाले आनंद शुक्ला नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेन्ट्रल रविंद्र कुमार ने बताया की 17 तारीख को अंशु सिंह नामक व्यक्ति की गुमशुदगी थाने में लिखाई गई थी। जिसका शव बीस तारीख को नाले से बरामद हुआ था। उस समय फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। जिसके बाद ह्त्या की वारदात का अनावरण करने के लिए उनके मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया था। जिसके बाद आनंद शुक्ला को पकड़ा गया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपी आनंद पहले भी इसी तरह से मारपीट करके लूट कर चुका है। 

    उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से मृतक के मोबाइल फोन का सिमकार्ड और आधार कार्ड बरामद हुआ है। मोबाइल फोन बरामद करने के लिए आनंद की कस्टडी रिमांड ली जायेगी। साथ ही विवेचना को और पुख्ता किया जाएगा,,,जिससे इसको सजा दिलाई जा सके, उनका कहना था कि आरोपी आनंद चरस का लती था, जिसकी वजह से यह इस तरह  की वारदातों को अंजाम देता है। 

    प्रमोद कुमार, डीसीपी सेन्ट्रल

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.