हरदोई। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आज, खिलाई जाएगी पेट से कीड़े निकालने की दवा।
......... एक से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर,किशोरियों को खिलाई जाएगी दवा
हरदोई। जनपद में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। इसके तहत एक से 19 साल के बच्चों और किशोर, किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन साल में दो बार होता है। इसके माध्यम से बच्चों और किशोर /किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाती है।
पेट में कीड़े होना कृमि रोग कहलाता है। इस रोग से निजात दिलाने के लिए एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी जो पूरी तरह सुरक्षित है। लक्षित आबादी इस दवा का सेवन जरूर करे। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दवा चबाकर ही खानी है क्योंकि लार के साथ ही दवा के मिलने से यह प्रभावी होगी। अभिभावक अपने बच्चों को दवा का सेवन जरूर कराएं। यह दवा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी। जो बच्चे इस दिन दवा का सेवन करने से रह जाएंगे उन्हें 13 से 15 फरवरी के मध्य मॉप अप राउंड का आयोजन कर दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गंदे हाथों से भोजन का सेवन करने, खुला खाना खाने, कच्चे फल और सब्जियों को ठीक से न धोकर खाने और नंगे पैर चलने से कृमि रोग होता है। पेट में कीड़े होने से बच्चों की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चे कुपोषित हो सकते हैं उनमें खून की कमी हो सकती है। इस कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से किसी भी बीमारी के संपर्क मे आसानी से आ सकते हैं।
पेट में कीड़े होने पर बच्चे का वजन कम होता जाता है, भूख नहीं लगती है। थकावट और कमजोरी बनी रहती है। इसके अलावा दांत चबाना और मलाशय में खुजली होती है।
पेट में कीड़े न हों इसके लिए आवश्यक है कि हमेशा नाखून छोटे और साफ रखें। अच्छे से पका हुआ भोजन का सेवन करें, साफ पानी पियें , खाना हमेशा ढक कर रखें। शौच के बाद, खाना बनाने और खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से धुलें, फल और सब्जियों को धोकर ही खाएं। साफ - सफाई रखें, हमेशा जूते या चप्पल पहनकर रहें और शौचालय का ही इस्तेमाल करें।