देवबंद। बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अमन सैनी द्वारा जीते सिल्वर व कांस्य पदक जितने पर हुआ भव्य स्वागत।
शिबली इकबाल\देवबंद। नगर के मजनू वाला रोड स्थित एमडी फिटनेस क्लब के प्रतियोगी अमन सैनी ने 55 से 60 किलोग्राम वर्ग में दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिल्वर और कांस्य पदक जीते हैं।अमन के नाम यह लगातार दूसरी जीत है,इससे पहले भी अमन ने मिस्टर दिल्ली प्रतियोगिता में गोल्ड व कांस्य पदक जीता था। दिल्ली से लौटने पर एमडी फिटनेस क्लब में ढोल बाजे के साथ माला पहना कर व केक काटकर युवाओं ने अमन सैनी का स्वागत किया।
![]() |
अमन सैनी का स्वागत करते युवा |
एमडी फिटनेस क्लब के मालिक मुराद गोरी ने बताया,युवाओं में नशाखोरी के बढ़ते चलन को देखते हुए उनके मन में विचार आया के देवबंद में युवाओं के लिए सर्टिफाइड जिम खोला जाए।जिसके लिए उन्होंने जिम की शुरुआत की।जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं उन्होंने पदक जीतने पर अमन सैनी को बधाई दी।इस अवसर पर जिम के ट्रेनर गुलफाम चैधरी,तंजीम सिद्दीकी ने भी युवाओं से अपने विचार साझा किए।