खटीमा\ऊधम सिंह नगर। अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत।
रिपोर्ट - अशोक सरकार
खटीमा\ऊधम सिंह नगर। खबर जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा से है। पीलीभीत रोड खटीमा स्थित कृषि मंडी गेट के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक होमगार्ड जवान कुलवंत सिंह राणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर खटीमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया।
आपको बता दें कि मझोला पुलिस चौकी में कार्यरत कुलवंत सिंह राणा राजकीय कार्य से खटीमा थाने जा रहे थे जिनकी खटीमा कृषि मंडी गेट के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कोतवाली खटीमा के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि होमगार्ड कुलवंत सिंह राणा मझोला चौकी से खटीमा थाने राजकीय कार्य से आ रहे थे जो खटीमा मंडी गेट के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं शव का पंचनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, साथ ही जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।