कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, आंखें हुई नम।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आंखें हुई नम मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की महानगर कांग्रेस कमेटी कानपुर (दक्षिण) के तत्वाधान में आतंकवादियों द्वारा 40 जवानो को पुलवामा में शहीद कर दिया गया था। शहीदो को याद कर आजकारगिल पार्क मोती की त में क द्वीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रख कर पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धांजलि दी गई।
जवानो के प्रति हमदर्दी एवं उनके हौसला आफजाई के लिये नारे लगाये गये जिसमें हरिकृष्ण भारतीय, सैमुअल सिंह, पी. एस. बाजपेई, आशिर्वासंह कुशवाहा, इमरान शेख, के. सिंह, सौरभ आनन्द, गीता दीक्षित, रोशनी चौधरी, ब्रजेश गुप्ता, सुरज शर्मा, इत्यादि लोग रहे।