बलिया। स्थानांतरण के विरोध में उ.प्र.ग्राम, पंचायत राज सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी, द्वारा किए गए हस्तांतरण के विरोध में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों का आरोप है कि डीपीआरओ एडीओ पंचायत द्वारा निरंतर प्रति माह भारी संख्या में स्थानांतरण किया जा रहा है, जो बिना किसी नीति निर्धारण के है जबकि यह स्थानांतरण नीति 2022 के विपरीत हो रहा है। माह दिसंबर मे ही देख तो अब तक लगभग 120 स्थानांतरण किए जा चुके गए हैं । उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी गैर हाजिर है तो उसके खिलाफ विभाग को पता करना चाहिए कि वह बीमार तो नहीं है या कोई और कारण तो नहीं है सो काल्ड नोटिस देना चाहिए और कोई स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो अधिकारियों को जो कदम उठाना है उठाते । लेकिन यहां तो स्थानांतरण के नाम पर शोषण हो रहा है।
इनकी मुख्य मांगे स्थानांतरण आदेश संख्या 4424, 4423 दिनांक 21.2. 22023 एवं 3649 दिनांक 28. 12. 2022 को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए एवं एवं नियम के विपरीत आचरण करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की जाए। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विक्रमा यादव ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि किसी कर्मचारी का स्थानांतरण 1 वर्ष या 6 माह के भीतर का वही कोई अपने नियुक्ति तिथि से एक ही ग्राम पंचायत में तैनात है।
ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों की ग्राम स्तर पर कमी है जब कि लगभग 250 कर्मी विभिन्न कार्यालयों या अधिकारियों संबद्ध है जिनकी संबंध्ता तत्काल समाप्त कि जाय। राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय यादव का कहना है कि अगर मेरी मांग नहीं मांगी गई तो काम का बहिष्कार और विकास भवन पर डीपीआरओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा।
अजय यादव अध्यक्ष रा.क.स