देवबंद। साइबर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर एक व्यक्ति से की हजारों रूपये की ठगी।
......... पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर लगाई कार्रवाई की गुहार
शिबली इकबाल\देवबंद। साइबर ठगों ने क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये से अधिक की ठगी कर ली।मामला यही नहीं रुका,पैसे लेने के बाद उसे मुंबई बुलाया जा रहा है और न आने पर जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है।डरे सहमे व्यक्ति ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी अमित ठाकुर ने बुधवार को कोतवाली में दी तहरीर दी है जिसमें अमित ने बताया कि वर्तमान में वह गाजियाबाद में रह रहा है।वह परिवार में शादी होने की वजह से वह दो दिन पूर्व देवबंद आया है।मंगलवार को उसके मोबाइल पर कॉल आई। जिसमें कॉलर ने बताया कि वह एक कोरियर कंपनी से बात कर रहा है और उसके द्वारा जो कोरियर कनाडा भेजी जा रही है उसमें पासपोर्ट,एटीएम,आधार और पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज हैं,जो अपराधिक मामला है।
इसके बाद उक्त कॉलर ने एक अन्य व्यक्ति को लाइन पर ले लिया।जिसने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच मुंबई का इंस्पेक्टर बताया और उसकी आईडी दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही।साथ ही कहा कि मामले में जेल जाना होगा इसके कुछ देर बाद व्हाटसएप पर वीडियो कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा हुआ था।जिसने कहा कि यदि जमानत करानी है तो 80 हजार 640 रुपये खाते में भेज दे।अमित के मुताबिक वह बुरी तरह डर गया और इसी के चलते उसने अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से पैसे भेज दिए।अमित ने बताया कि पैसे भेजने के बाद भी उक्त व्यक्ति उसे मुंबई बुला रहा है। जिसकी वजह से वह और उसका परिवार बुरी तरह डरा हुआ है।अमित ने यह भी बताया कि उसने कोई कोरियर कहीं किया ही नहीं है।केवल पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था और उसी में उसने अपनी आईडी भी दी थी।पीडित ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।वहीं,इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।यदि पीडित द्वारा तहरीर दी गई है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।